FILMI LIFE : 15 अगस्त साल 1975 को रिलीज हुई फिल्म शोले हिंदी फिल्म इतिहास में अमर हो गई हैं. जिस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमज़द खान, संजीव कपूर और रीटा बहादुरी जैसे स्टार्स नजर आये थे. फिल्म की कहानी दो आरोपी दोस्तों की हैं जो रामगढ़ के रहने वाले एक निवृत पुलिस अधिकारी ठाकुर के कहने पर उनके दुश्मन गब्बर से लड़ने के लिए उनके साथ रहते हैं.
Third party image reference
फिल्म को अपने देखा हॉग आपको फिल्म में फिल्माया गया पानी की टंकी वाला सीन आपको याद ही होगा. जिस पानी की टंकी पर धर्मेंद्र शराब पीकर चढ़ जाते हैं. और बाद में वह मौसी से बसंती यानी की हेमा का था मांगते हैं. अगर वह ऐसा नहीं कराती तो वह पानी की टंकी से कूदकर अपनी जान देनी की बात कहते हैं. लेकिन बाद में मौसी उनकी बात मान लेती हैं.
Third party image reference
लेकिन क्या आपको पता हैं की, फिल्म दिखाई गई वह पानी की टंकी आज कैसी दिखती हैं. तो यहां दी गई तस्वीर में देख सकते हो की, पानी की टंकी अजा बदल दिया गया हैं. उसी जगह पर आज पक्की पानी की टंकी को बना दिया गया हैं.
Third party image reference
आपको बता दे की, जिस गांव में फिल्म की शूटिंग हुई थी उस गांव का नाम पहले रामगढ़ हुआ करता था पर अब इस नाम को बदलकर गांव का नाम रामनगरम रखा गया हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि गांव में काफी बदलाव भी कर दिए गए गए हैं. साथ ही आज पूरा इलाका एक टूरिज्म स्पॉट बन गया हैं.
Third party image reference
जहां सालाना हजारों लोग इस जगह को देखने के लिए आते हैं. और खूब एन्जॉय करने के साथ साथ फोटोग्राफी भी करते हैं. अगर आपको जाना हो तो बेंगलुरु से ट्रेन से आप रामनगरम आसानी से जा सकते हो. साथ ही रामनगरम रेलवे स्टेशन पर उतरते ही आपको फिल्म शोले के दर्शन होंगे. जहां अजा पक्की सडकों के
Third party image reference
साथ हर सुविधा आपको वहां मिल जाएगी.
आपको फिल्म नया वाला रामगढ़ कैसा लगा. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।
News Source : UC News






0 Comments