कानपुर। कानपुर देहात में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब आईजी जोन के द्वारा बनाई गई गरुड़ टीम के दरोगा ने मामूली बात को लेकर बीजेपी नेता पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। किसी तरह बीजेपी के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन दबंग दरोगा धमेंद्र यादव फिर भी नहीं माना और उसने बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र को दौड़ा कर पकड़ लिया।
policeman allegedly beats bjp leader in kanpur
बीजेपी नेता को लात-घूसों से मारा
फिर दरोगा धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी नेता को जमकर लात-घूसों के साथ साथ रिवॉल्वर की बट से मारा पीटा। जब स्थानीय लोगों ने पुलिस का ये रूप देखा तो लोगों ने भी पुलिस का विरोध किया और किसी तरह से दबंग दरोगा से बीजेपी नेता को छुड़ाया।
अस्पातल में भर्ती बीजेपी नेता
जब इस घटना की जानकारी जनपद के बीजेपी नेताओं को हुई तो बिना किसी देरी के बीजेपी जिलाध्यक्ष के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल समेत जिले के सभी वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंचे और घायल मंडल अध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वहीं, राज्यमंत्री अजीत सिंह ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी देते हुए आरोपी दरोगा पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है।


0 Comments