प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई करते सोशल मीडिया पर वारयल वीडियो पर अभिनेता प्रकाश राज ने तंज कसते हुए सवाल पूछा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया पर महाबलीपुरम के समुद्र तट पर सफाई करते और कूड़ा बीनते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पीएम मोदी के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने तंज कसा है. प्रकाश राज ने पीएम मोदी के इस वीडियो पर तंज कसते हुए अपना एक सवाल भी किया है.
प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "नेताओं की सुरक्षा कहां गायब हो गई है. आखिर आपने उन्हें एक कैमरामैन के साथ अकेला साफ-सफाई के लिए क्यों छोड़ दिया है. जब विदेशी मेहमान यहां आए हुए हैं, तब संबंधित विभाग ने सफाई नहीं करने की कैसे हिम्मत दिखाई. यूं ही पूछ रहा हूं (#justasking)."
Where is our LEADERs security.. Why have you left him alone to clean with a CAMERAMAN following .. HOW dare the concerned departments have not cleaned the vicinity when a Foreign delegation is here .. ..#justasking
5,546 people are talking about this
बता दें कि विदेशी मेहमान के प्रकाश राज का इशारा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर था जो इन दिनों भारत दौरे पर थे. जानकारी के लिए बता दें कि 2019 लोक सभा चुनावों में प्रकाश राज ने सेंट्रल बैंग्लुरू सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे.
a SOLID SLAP on my face ..as More ABUSE..TROLL..and HUMILIATION come my way..I WILL STAND MY GROUND ..My RESOLVE to FIGHT for SECULAR INDIA will continue..A TOUGH JOURNEY AHEAD HAS JUST BEGUN ..THANK YOU EVERYONE WHO WERE WITH ME IN THIS JOURNEY. .... JAI HIND
19.4K people are talking about this
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. इस मुहिम में सेलेब्स से लेकर देश भर के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही खुद पीएम मोदी भी कई बार कई मौकों पर सफाई करते दिखाई दे जाते हैं. शनिवार सुबह महाबलीपुरम के समुद्र तट पर जब पीएम मोदी टहलने पहुंचे तो वहां उन्हें कचरा दिखाई दिया. इसके बाद पीएम मोदी वहां खुद सफाई के लिए जुट गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा.
जहां कई लोगों को पीएम मोदी का ये अंदाज काफी भा रहा है तो वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.



0 Comments