Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टीवी जगत की इस अभिनेत्री ने किया खुलासा, कहा- पैसों के लिए बेचना पड़ा था अपना…



रुबीना ने टीवी के बेहद प्रसिद्ध शो “छोटी बहू” से अपनी पहचान बनाई थी। इसमे रुबीना ने संस्कारी बहू का किरदार निभाया था। अब रुबीना टीवी शो “शक्ति अस्तित्व के अहसास की” में अभिनय कर रही है।

रुबीना ने हाल ही में खुद को लेकर एक खुलासा किया है। रुबीना ने कहा कि जब वह “छोटी बहू” शो में काम करती थी तब उन्हें तनख्वाह समय पर नही मिलती थी। तनख्वाह मिलने में कभी-कभी 2 या 3 महीने लग जाते थे। उस समय रुबीना की आर्थिक स्थिति सही नही थी। ऐसे में पैसों की तंगी के कारण रुबीना को अपना घर बेचना पड़ा था। अब रुबीना का नाम सबसे महंगी अभिनेत्रियों ने गिना जाता है। रुबीना अब करोड़ो की मालकिन है।



Post a Comment

0 Comments